up-budget-1107-crores-to-purvanchal-expressway-up-government-kindly
up-budget-1107-crores-to-purvanchal-expressway-up-government-kindly

यूपी बजट : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को 1107 करोड़, यूपी सरकार मेहरबान

गोरखपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। योगी सरकार की बजट में पूर्वांचल पर मेहरबानी बरसी है। हालांकि सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी साल के आखिरी बजट में आमजन के साथ विकास को गति देने की कोशिश की है। उत्तर प्रदेश में पिछड़ा क्षेत्र में गिने जाने जाने वाले पूर्वांचल के विकास का भी पूरा ख्याल रखा गया है और द्रुत गति से होने वाले विकास का खाका भी खींचा गया है। बजट में वित्त मंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 1107 करोड़ रुपये दिए हैं। गोरखपुर एक्सप्रेस-वे के लिए 750 करोड़ रुपये के प्रावधान से यहां के लोगों की बांछें खिल गईं हैं। वहीं, इसके अलावा पूर्वांचल की विकास योजनाओं के लिए 300 करोड़ का प्रावधान भी किया गया है। महिलाओं के उत्थान में चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए सराहनीय कदम उठाए गए हैं। इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेस वे का भी वित्त मंत्री ने ऐलान किया। इसकी जमीन के अधिग्रहण के लिए 7200 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है। इधर, जल जीवन मिशन (ग्रामीण) योजना के लिए वर्ष 2024 तक सभी घरों में पेयजल कनेक्शन के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था ने गांव-गांव में स्वच्छ पेयजल मिलने की आस जगाई है। वित्त मंत्री की सत्र 2021-2022 से शहरी स्थानीय निकायों में घरेलू नल कनेक्शन के साथ सर्व सुलभ जल आपूर्ति और अमृत शहरों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की घोषणा से भी पूर्वांचलवासियों को थोड़ी राहत मिलेगी। इस योजना के लिए दो हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गई है। मुख्यमंत्री आरओ पेजयल योजना के लिए 22 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है। जारी.... हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in