उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा परित्याग की गई महिलाओं के अधिकार व कानून पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

up-awareness-program-on-the-rights-and-laws-of-abandoned-women-organized-by-the-state-commission-for-women
up-awareness-program-on-the-rights-and-laws-of-abandoned-women-organized-by-the-state-commission-for-women

लखनऊः दिनांकः 28 जुलाई, 2021- आज दिनांक 28.07.2021 को उ.प्र. राज्य महिला आयोग में ’’परित्याग की गयी महिलाओं के अधिकार एवं महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कानूनों की जानकारी’’ विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, श्रीमती विमला बाथम की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, उपाध्यक्ष (द्वय) श्रीमती सुषमा सिंह एवं श्रीमती अंजु चौधरी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में श्री भागीरथ वर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष कार्याधिकारी, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ ने उपस्थित होकर परित्याग की गयी महिलाओं एवं महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कानूनों की जानकारी के साथ-साथ महिलाओं का घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम-2005, दहेज प्रतिषेध कानून-1961, बच्चों का लौंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम (पास्को) 2012, महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन शोषण (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013, गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम 1971, पूर्व गर्भाधान और प्रसवपूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी, साथ ही उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि प्रदेश के सभी जनपदों में उनका कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नाम से संचालित है जहॉ पर महिलाओं को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। श्री भागीरथ वर्मा ने महिला आयोग द्वारा जनपद में आयोजित की जाने वाली महिला जनसुनवाई में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की संचालित योजनाओं के माध्यम से पीडित महिलाओं को विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित आयोग के मा. पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न कानूनों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उ.प्र. राज्य महिला आयोग के मा. पदाधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। मा. अध्यक्ष द्वारा मासिक बैठक में माह जुलाई के दिनांक 09.07.2021 को आयोग पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों के महिला चिकित्सालयों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के कार्यों व प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दिनांक 23.07.2021 को आयोजित एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। बैठक में आयोग द्वारा आगामी माह में किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया।
सदस्य सचिव श्रीमती अर्चना गहरवार द्वारा बैठक में उपस्थित सभी मा. पदाधिकारियों का धन्यवाद कर बैठक का समापन किया गया। कार्यक्रम/बैठक में उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा. अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, मा. उपाध्यक्ष (द्वय) श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती अंजु चौधरी तथा मा. सदस्यगण श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती सुमन चतुर्वेदी, श्रीमती इन्द्रवास सिंह, श्रीमती सुनीता बंसल, श्रीमती निर्मला द्विवेदी, श्रीमती राखी त्यागी, श्रीमती निर्मला दीक्षित, श्रीमती मीना कुमारी, डॉं. कंचन जायसवाल, श्रीमती पूनम कपूर, श्रीमती मनोरमा शुक्ला, सुश्री ऊषारानी, श्रीमती अनीता सचान, श्रीमती शशि मौर्या, श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव, श्रीमती रामसखी कठेरिया, श्रीमती संगीता तिवारी, श्रीमती अवनी सिंह, श्रीमती अर्चना, श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल, श्रीमती रंजना शुक्ला, वित्त एवं लेखाधिकारी सुश्री स्वाती वर्मा एवं श्री भागीरथ वर्मा, मा. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष कार्याधिकारी, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी/अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in