up-ats-arrested-rahul-who-is-absconding-in-the-smuggling-of-fake-notes
up-ats-arrested-rahul-who-is-absconding-in-the-smuggling-of-fake-notes

यूपी एटीएस ने नकली नोटों की तस्करी में फरार चल रहे राहुल को दबोचा

लखनऊ, 12 अप्रैल (हि.स.)। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने वाराणसी से 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश राहुल को गिरफ्तार किया है। वह नकली नोटों के मामले में काफी समय से फरार चल रहा था। एटीएस महानिरीक्षक जीके गोस्वामी के मुताबिक, दो साल पहले एटीएस ने पश्चिम बंगाल के बप्पा शेख को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था। तलाशी के दौरान उसके पास से 3.40 लाख रुपये के नकली करेंसी बरामद हुई थी। पूछताछ में बिहार निवासी राहुल यादव का नाम प्रकाश में आया था। जो नकली नोटों को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों व बिहार राज्य में खपाता था। प्रयागराज में भी उसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसके बाद एटीएस उसे सरगर्मी से तलाश कर रही थी। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। एटीएस ने उसे वाराणसी से पकड़ा है। अभियुक्त मूलरुप से बिहार के वेस्ट चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी है। अब एटीएस राहुल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in