up-association-unhappy-over-the-removal-of-four-ig-rank-officers-before-retiring
up-association-unhappy-over-the-removal-of-four-ig-rank-officers-before-retiring

उप्र : सेवानिवृत्त से पहले चार आईजी रैंक के अधिकारियों को हटाने से एसोसिएशन नाराज

- मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर दर्ज कराएंगे अपना विरोध लखनऊ, 27 मार्च (हि.स.)। आईपीएस अनुराग ठाकुर को जबरन अनिवार्य सेवानिवृत्त देने के बाद अब यूपी स्टेड कैडर के चार आईजी को हटाने का मामला प्रकाश में आया है। ये सभी अधिकारी कुछ माह बाद ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इससे नाराज पीपीएस एसोसिएशन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखेगा। पुलिस विभााग से जिन अफसरों को हटाया है, उनमें सुभाष बघेल को झांसी के आईजी पद से हटाया गया है, वहीं राजेश पांडेय बरेली के आईजी पद से हटाए गए हैं। पीयूष श्रीवास्तव को आईजी मिर्जापुर तो श्रीपर्णा गांगुली को नोएडा आईजी के पद से हटाया गया है। उनके सेवानिवृत्त से पहले हटाये जाने को लेकर इन अधिकारियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। इसको लेकर विभाग में ऐसी चर्चाएं है कि अफसरों की छवि बेदाग रही है और इनको इस तरीके से असम्मानजनक विदाई देना विभाग के लिए यह ठीक नहीं है। ये सभी पुलिस अधिकारी पिछले 35 सालों से सेवा दे रहे थे और प्रमोशन के बाद आईजी के पद तक पहुंचे थे। ये लोग स्टेट कैडर के वरिष्ठतकम अधिकारी रहे हैं। इस बर्ताव को लेकर पीपीएस एसोसिएशन के अधिकारियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। एसोएिशन के एक अधिकरी ने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखेगा, जिसमें एसोसिएशन सरकार से अपना विरोध दर्ज करवाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in