up-application-for-principal-assistant-teacher-selection-examination
up-application-for-principal-assistant-teacher-selection-examination

उप्र : प्रधानाध्यापक-सहायक अध्यापक चयन परीक्षा के लिए आवेदन

प्रयागराज, 01 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में 390 प्रधानाध्यापक एवं 1504 सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर चयन हेतु ‘‘जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक-सहायक अध्यापक चयन परीक्षा वर्ष 2021’’ को 18 अप्रैल तक आयोजित कराये जाने का शासनादेश है। उक्त जानकारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज अनिल भूषण चतुर्वेदी ने देते हुए बताया है कि इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण तीन मार्च से प्रारम्भ होगा, जिसकी अंतिम तिथि 17 मार्च होगी। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 मार्च तथा आवेदन का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 19 मार्च निर्धारित है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले नियमावली 04 दिसम्बर 2019 में निर्धारित योग्यता एवं आयु के अनुसार अर्ह अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। उन्होंने बताया है कि ऑनलाइन आवेदन की अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर नहीं होगा। इसके लिए अभ्यर्थी फाइनल से पूर्व अंकित सभी प्रविष्टियों का मिलान अवश्य कर लें। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in