up-application-date-for-state-teacher-award-announced-16-april-to-31-may
up-application-date-for-state-teacher-award-announced-16-april-to-31-may

उप्र: राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन तिथि घोषित, 16 अप्रैल से 31 मई

-प्रत्येक जनपदों से एक-एक अध्यापक को मिलेगा पुरस्कार लखनऊ, 15 अप्रैल (हि.स)। उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक जनपदों से एक-एक अध्यापकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाजेगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने आवेदन मांगा है। पुरस्कार के लिए सभी जनपदों के अध्यापक/अध्यापिका 16 अप्रैल से प्रेरणा वेब पोर्टल www.prernaup.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, इसके लिए 31 मई अंतिम तिथि होगी। गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये। जारी निर्देशानुसार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों का अभिलेखीय आधार पर परीक्षण करते हुए सम्बन्धित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन कराया जायेगा और इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जायेगा कि कोई भी अध्यापक आपराधिक पृष्ठभूमि का कदापि न हो। अध्यापकों को लेकर सम्बन्धित जिलाधिकारियों से ‘सत्यापित किया गया कोई भी अध्यापक आपराधिक पृष्ठभूमि का नहीं है’, प्रमाण-पत्र मांगा जाएगा। आवेदन पत्रों पर विचार करने को लेकर विभाग जनपद अथवा मण्डल स्तर पर किसी समिति का गठन नहीं करेगा। जनपदों से सत्यापन होने के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार करने के लिए सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, उप्र शासन की अध्यक्षता में राज्य चयन समिति का गठन किया गया है। गठित समिति द्वारा 01 जून से 30 जून, 2021 के बीच शिक्षकों द्वारा प्रेषित आवेदन पत्रों का मूल्यांकन, प्रस्तुतीकरण एवं हस्ताक्षर इत्यादि के माध्यम से विचार करते हुए प्रत्येक जनपद से एक अध्यापक/अध्यापिका को राज्य अध्यापक पुरस्कार प्रदान किये जाने के लिए अपनी संस्तुति शासन को भेज दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in