up-78-new-corona-patients-found-recovery-rate-increased-to-9820-percent
up-78-new-corona-patients-found-recovery-rate-increased-to-9820-percent

उप्र: कोरोना के 78 नये मरीज मिले, रिकवरी दर बढ़कर हुई 98.20 प्रतिशत

लखनऊ, 27 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 78 नये मामले सामने आये हैं। इसी अवधि में 115 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। वहीं राज्य में अब कोरोना से रिकवरी की दर बढ़कर 98.20 प्रतिशत हो गई है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,17,537 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं अब तक कुल 3,11,71,541 सैम्पल की जांच की गयी है। अब तक 5,92,556 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,630 क्षेत्रों में 5,11,880 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,81,049 घरों के 15,28,64,993 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। श्री सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि कोविड-19 के टेस्ट 1.20 लाख से बढ़ाकर 1.80 लाख तक प्रतिदिन की जाय। अन्य प्रदेशों में संक्रमण बढ़ने से उन प्रदेशों से उत्तर प्रदेश में आने वाले लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है तथा टेस्ट के बाद कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन भी करवाया जा रहा है। 16.64 लाख स्वास्थ्य कर्मियों-फ्रंट लाइन वर्कर्स का हुआ टीकाकरण अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में 16.64 लाख स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंट लाइन कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जा चुका है। अब 01 मार्च से वैक्सीनेशन की नई व्यवस्था लागू की जा रही है। वैक्सीन के लिए लक्षित लोगों को एक दिन पूर्व ही सूचित करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं, जिससे कि सम्बन्धित कर्मी समय से पहुंचकर वैक्सीन की डोज लगवा सके। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन इन्टीग्रेटेड कमाण्ड ऐण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में कोविड की समीक्षा की जाय। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in