up-16-officers-transferred-including-basic-education-officer-of-14-districts
up-16-officers-transferred-including-basic-education-officer-of-14-districts

उप्र : 14 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित 16 अधिकारियों के तबादले

लखनऊ, 30 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में तबादले के क्रम में बुधवार को 14 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों समेत 16 शिक्षा अधिकारियों का तबादला हुआ है। जिन जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारी बदले गए हैं, उनमें रामपाल सिंह को बांदा भेजा गया है। इससे पहले वह प्रयागराज में तैनात थे। इसी तरह हरीश चन्द्र नाथ को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा से वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चित्रकूट, राजीव रंजन मिश्रा को वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुरादाबाद से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट, जय सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंदौली से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव, प्रदीप कुमार पाण्डेय को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज, सुरेन्द्र सिंह को प्रधानाचार्य, राज्य शारीरिक प्रशिक्षण विद्यालय रामपुर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर बनाया गया है। इनके अलावा जयकरन यादव को बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर, अजय कुमार सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बेडकरनगर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी, अजय कुमार गुप्ता को वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायबरेली से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच, संतोष कुमार सिंह को सह जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतापगढ़ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ, दीपिका चतुर्वेदी को वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,बाराबंकी से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा भेजा गया है। इसी तरह डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह को मंडलीय मनोवैज्ञानिक, मंडलीय मनोवैज्ञानिक केन्द्र मेरठ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं, शाहीन को वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर, धीरेन्द्र कुमार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद से हटाकर वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, आगरा, और प्रभू राम चौहान को वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मऊ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in