up-136-posts-of-spokesperson-in-higher-education-and-16-posts-of-non-teaching-created-mandate-issued
up-136-posts-of-spokesperson-in-higher-education-and-16-posts-of-non-teaching-created-mandate-issued

उप्र : उच्च शिक्षा में प्रवक्ता के 136 व शिक्षणेत्तर के 16 पद सृजित, शासनादेश जारी

लखनऊ, 15 फरवरी (हि.स.)। योगी सरकार ने दो राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के 14 पदों एवं शिक्षणेत्तर के 16 पदों का सृजन तथा रूसा के अन्तर्गत निर्मित 49 राजकीय महाविद्यालयों में परास्नातक स्तर पर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विषयों के लिए प्रवक्ता के 98 पदों तथा 12 राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर वाणिज्य संकाय के विषयों के लिए प्रवक्ता के 24 पदों का सृजन किया है। इस प्रकार प्रवक्ता के कुल 136 पदों एवं शिक्षणेत्तर 16 पदों का सृजन किया गया है। इससे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में सुविधा प्राप्त होगी। इस सम्बन्ध में उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार को शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। शासनादेश के अनुसार निदेशक उच्च शिक्षा यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रस्तावित पद मानकों तथा कार्यात्मक, वास्तविक आवश्यकता के अनुरूप हो। आउटसोर्सिंग से भरे जाने वाले पदों के लिए सेवा प्रदाता एजेन्सी का चयन सुसंगत नियमों के अनुसार पारदर्शी रीति से किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in