उन्नाव में हाईस्कूल में वैभव व इंटर में रागिनी ने मारी बाजी
उन्नाव में हाईस्कूल में वैभव व इंटर में रागिनी ने मारी बाजी

उन्नाव में हाईस्कूल में वैभव व इंटर में रागिनी ने मारी बाजी

उन्नाव में हाईस्कूल में वैभव व इंटर में रागिनी ने मारी बाजी उन्नाव,27 जून (हि.स)। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को घोषित किए गए। हाईस्कूल में शहर के एबीनगर स्थित ब्रिलियंट एकेडमी इंटर कॉलेज के छात्र व इंटर में घाटमपुर स्थित पतिराजा महिपाल इंटर कॉलेज की छात्रा ने बाजी मारते हुए जिले को गौरान्वित किया है। वहीं अन्य छात्र-छात्राओ ने भी हुंकार भरते हुए अच्छे अंक प्राप्त किये हैं। जैसे ही दोपहर में नेट पर रिजल्ट अपडेट हुआ वैसे ही शहरीय व ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने मोबाइल व कैफों में अपना परिणाम देखा। शनिवार दोपहर जैसे ही परीक्षा परिणाम इंटरनेट पर आया वैसे ही छात्र छात्राओं में परिणाम देखने की होड़ मच गई। अधिकांश छा़त्र छात्राओं ने मोबाइल पर ही अपने रिजल्ट देखें जिससे कैफे में इस बार कम भीड़ रही। इंटर में बीघापुर थाना क्षेत्र के घाटमपुर स्थित पतिराजा महिपाल इंटर कॉलेज की छात्रा रागिनी वर्मा ने 93.33 अंक अर्जित कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरा स्थान बेनहर पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्रा मुस्कान शर्मा 92.17 ने किया। तीसरा स्थान पूरनदास नगर के छात्र अर्पित पटेल 92.00, चैथा नवाबगंज के आरईएमएस इंटर कॉलेज के छात्र वंश यादव ने 91.67, पांचवा. हर्ष यादव, आरआरडी सैनी इंटर कॉलेज, बांगरमऊ 91.50, छटवां अंकित यादव, एसवीएम इंटर कॉलेज संत पूरनदास नगर 91.50, सातवां अमन पटेल, एसवीएम इंटर कॉलेज संत पूरनदास नगर 91.30, आठवां सचिन वर्मा, गंगाप्रसाद एमएएचटीई सरस्वती विद्या मंदिर 91.00, नौ प्रमोद कुशवाहा, पैट्रियाट इंटर कॉलेज कृष्णा नगर 90.83, दसवां अभिषेक यादव, सनडीसन पब्लिक इंटर कॉलेज सफीपुर 90.67 अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। वहीं हाईस्कूल में शहर के ब्रिलियंट एकेडमी इंटर कॉलेज के छात्र वैभव द्विवेदी ने 94.40 प्रतिशत अंक लाकर जिले में पहला स्था प्राप्त किया। वही दूसरा स्थान रिद्धमा, त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज बिहार 92.60, तीसरा स्थान आदित्य दीक्षित, त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज बिहार 90.60, चैथा अंकिता देवी, पतिराजा महिपाल इंटर कॉलेज घाटमपुर 90.20, पाचवां पूरेन्दू बाजपेई, आरआरडी सैनी इंटर कॉलेज बांगरमऊ 88.40, छटवां स्थान कृष्ण मोहन अग्निहोत्री, स्वर्णलता इंटर कॉलेज बम्भना 88.20, सातवां कोमल अवस्थी, त्रिवेणी कॉशी इंटर कॉलेज बिहार 87.20, आठवां स्थान सौम्या सिंह, त्रिवेणी कॉशी इंटर कॉलेज बिहार 87.20, नौ स्थान शशांक पटेल, एसवीएम इंटर कॉलेज संत पूरनदास नगर 87.00 व दसवां स्थान मो. शोएब कुरैशी, गिरजा शंकर सरला देवी पब्लिक 86.80 ने प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अरूण कुमार दीक्षित/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in