unnao-training-of-personnel-will-be-given-through-projector
unnao-training-of-personnel-will-be-given-through-projector

उन्नाव : प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया जाएगा कार्मिकों को प्रशिक्षण

उन्नाव, 01 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तैनात होने वाले कार्मिकों को 06 से 10 अप्रैल तक प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशासन ने 03 अप्रैल तक प्रोजेक्टर व्यवस्था करने को निर्देश दिए हैं। जनपद में 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है। 06 अप्रैल को स्थानीय संत पूरनदास नगर स्थित एवीएम इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जायेगा। अबकी बार खास बात यह रहेगी कि चुनाव से जुड़ी सभी बातों को प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्मिकों को जानकारी दी जाएगी। वहीं, इतनी संख्या में प्रोजेक्टर कैसे उपलब्ध होंगे, इसके लिए माथा पच्ची चल रही है। प्रोजेक्टर उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए 03 अप्रैल तक उपलब्ध प्रोजेक्टरो का ब्यौरा मांगा गया है। कार्मिकों को 06 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक पहली पाली व दूसरी पाली में दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था होगी। प्रशिक्षण स्थल पर शुद्ध पेयजल व कोविड की गाइडलाइन का भी पालन कराया जायेगा। पति या पत्नी में एक ही करेगा चुनाव में ड्यूटी एक प्रार्थना पत्र को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकारी कर्मियों में शामिल दंपत्ति के बीच पति या पत्नी में एक की ही चुनाव ड्यूटी लगाए जाने का आदेश दिया है। अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश शर्मा ने कहा है कि यदि पति व पत्नी दोनों ही शिक्षक अथवा अन्य कर्मचारी हैं और उनकी चुनाव ड्यूटी आई है तो यह सही नहीं होगा। । हिन्दुस्थान समाचार/अरुण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in