unnao-high-speed-truck-crushes-student-dies
unnao-high-speed-truck-crushes-student-dies

उन्नाव : तेज रफ़्तार ट्रक ने छात्रा को रौंदा, मौत

उन्नाव, 03 अप्रैल (हि. स.)। थाना क्षेत्र के धानीखेड़ा चौराहे के पास विद्यालय से वापस लौट रही कक्षा 12 की छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे छात्रा के सर के चीथड़े उड़ गए और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने लालकुंआ ऊंचगांव मार्ग में घटनास्थल छोटा चौराहा धानीखेड़ा के निकट जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला भी आक्रोशित लोगों व परिजनों को समझाने में नाकाम रहा। बारा सगवर थाना क्षेत्र के पहाड़ी खेड़ा मजरे दिग्विजयपुर निवासी गंगा विष्णु की 17 वर्षीय पुत्री मोनी देवी निहाली खेड़ा स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज पढ़ने गई थी, लगभग दोपहर 12:00 बजे वापस आते समय धानी खेड़ा चौराहा के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने मोनी देवी की साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे मोनी देवी के सिर के चिथड़े उड़ गए। और ट्रक ड्राइवर गाड़ी रोड के किनारे खड़ाकर भाग निकला। परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि बारा सगवर थाने में तैनात उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने पैसा लेकर ट्रक ड्राइवर को घटनास्थल से निकाल दिया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी दयाशंकर पाठक व क्षेत्राधिकारी कृपा शंकर कनौजिया परिजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन कोई बात नहीं बनी। बवाल को बढ़ता देख क्षेत्राधिकारी ने सर्किल के बीघापुर प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार गौतम, बिहार थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह व अचलगंज के प्रभारी निरीक्षक राघवन कुमार सिंह, लाल कुआं चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार, ऊंचगांव चौकी प्रभारी राजीव त्रिपाठी व बक्सर चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा सहित भारी पुलिस बल को बुला लिया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण निरीक्षक राजीव कुमार की तत्काल निलंबन की मांग, ड्राइवर की गिरफ्तारी व परिजनों को 20 लाख के मुआवजे की मांग पर डटे रहे। पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप एक सप्ताह पूर्व उन्नाव लालगंज हाईवे पर कठार गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना के बाद भी पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को समझाने में असफल सिद्ध हुई। सारे प्रयास भी पुलिस के निष्फल रहे। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी करते रहे। प्रभारी निरीक्षक बारा सगवर राकेश सिंह पर ग्रामीणों ने लापरवाही व उदासीनता का आरोप लगाया। हिन्दुस्थान समाचार/अरुण कुमार दीक्षित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in