unnao-former-bjp-mla-kuldeep-singh-sengar39s-wife39s-ticket-cut
unnao-former-bjp-mla-kuldeep-singh-sengar39s-wife39s-ticket-cut

उन्नाव : भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंंह सेंगर की पत्नी का टिकट कटा

उन्नाव, 11 अप्रैल (हि.स.)। दुष्कर्म के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है। भाजपा ने आठ अप्रैल को पार्टी की ओर से उन्नाव जिला पंचायत के उम्मीदवारों की सूची में संगीता सेंगर को वार्ड नम्बर 22 फतेहपुर चौरासी तृतीय से उम्मीदवार घोषित किया था। भाजपा के पूर्व विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर उन्नाव की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। इस बार भी पार्टी ने उनको टिकट दिया था। दुष्कर्म के आरोपित की पत्नी को टिकट देने का मामला तूल पकड़ने लगा और पीड़ित परिवार व पार्टी के कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया। सोशल मीडिया में भी यह मामला काफी तेजी पकड़ा, जिस पर विपक्ष के लोग पार्टी को निशाना बनाने लगे। इसके बाद पार्टी संगीता सेंगर का टिकट काट दिया है। उनकी जगह नए उम्मीदवार लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। उल्लेखनीय है कि कुलदीप सिंह सेंगर इस वक्त दुष्कर्म के आरोप में जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in