unnao-episode-police-stopped-tanuj-punia-who-went-to-the-hospital-to-take-care-of-the-victim
unnao-episode-police-stopped-tanuj-punia-who-went-to-the-hospital-to-take-care-of-the-victim

उन्नाव प्रकरण : पीड़िता का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे तनुज पुनिया को पुलिस ने रोका

- भीम आर्मी ने किया घेराव, पीड़ित का इलाज दिल्ली में कराने की मांग कानपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में लड़कियों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में सियासत गरमा गई है और विपक्ष सरकार को घेरने लगा है। इसी कड़ी में घायल युवती का हालचाल लेने पहुंचे कांग्रेस अनुसुचित जाति के अध्यक्ष तनुज पुनिया को अस्पताल के बाहर ही रोक दिया गया। वहीं, भीम आर्मी ने रीजेंसी अस्पताल को घेर लिया। इस दौरान एसपी वेस्ट और भीम आर्मी में नोक-झोंक की बात सामने आयी है। उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र में एक खेत में बुआ भतीजी बेहोशी हालत में खेत में पायी गयी थी। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया था। वहीं, घायल चचेरी बहन को इलाज के लिए कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भेज दिया था। यहां पर युवती की हालत नाजुक बतायी जा रही है। तनुज पुनिया को बाहर रोका, फोन से कराई बात घायल युवती का हालचाल लेने पहुंचे कांग्रेस अनुसुचित जाति के अध्यक्ष तनुज पुनिया को अस्पताल के बाहर ही रोक दिया गया। तनुज कांग्रेस के पूर्व विधायक संजीव दरियावादी और धनीराम पैंथर के साथ काफी देर तक अस्पताल परिसर के बाहर ही खड़े रहे। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पीड़ित परिवार से तनुज की फोन पर बातचीत कराई है। उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। योगी सरकार में सुरक्षित नहीं बेटियां पीड़ित परिवार का हालचाल लेने पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रहे सतीश निगम ने कहा कि सपा पीड़ित परिवार के साथ है। इस घटना को लेकर उनका सिर्फ यहीं कहना है कि यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं है। योगी सरकार नारी-शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं की सुरक्षा का दावा सिर्फ कागजों पर कर रही है। बोली सुभाषिनी अली कम्युनिस्ट पार्टी की की नेता व पूर्व सांसद सुभाषिनी अली रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंची। यहां पर उन्होंने प्रदेश की सरकार पर अपना एजेंडा चलाए जाने का आरोप लगाया है। कहा कि इसके चलते ही ऐसी घटनाएं बढ़ रही है। लोगों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने व बढ़ाने की ओर सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in