unnao-episode-injury-marks-not-found-on-aunt-niece39s-body-confirmed-in-post-mortem-report
unnao-episode-injury-marks-not-found-on-aunt-niece39s-body-confirmed-in-post-mortem-report

उन्नाव प्रकरण : बुआ-भतीजी के शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि

लखनऊ, 18 फरवरी (हि.स.)। उन्नाव जनपद के असोहा थाना क्षेत्र में खेत में बुआ-भतीजी के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों लड़कियों के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। वहीं, जहरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है। डॉक्टर्स ने शरीर से मिले जहरीले पदार्थ के सैंपल को लैब में जांच के लिये भेज दिया है। पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने बताया कि बुधवार की देर रात घटना प्रकाश में आई थी। इस मामले को संज्ञान में लेने के बाद लखनऊ से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भेजा गया। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छह टीमें लगाई है। इनकी निगरानी वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा की जा रही है और प्रशासन स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों से लगातार समन्वय स्थापित करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कानपुर में भर्ती तीसरी बच्ची की हालत वहां के डॉक्टरों द्वारा नाजुक बतायी जा रही है। सस्पेक्टड प्वाईजिंनिग केस बताया गया है। दो अन्य बच्चियां जिनकी मौत हुई है, उनका पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से किया गया है। उनके शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट नहीं पायी गयी है। शरीर से मिले जहरीले पदार्थ के सैंपल को लैब में जांच के लिये भेज दिया है। बिसरा सुरक्षित किया गया है। सीएमओ बोले उन्नाव के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. तन्मय कक्कड़ ने बताया कि डॉक्टरों के पैनल से शवों का पोस्टमार्टम हुआ है। शरीरी में कोई गहरी चोट नहीं पायी गयी है। बिसरा को सुरक्षित किया गया है। केमिकल एनालाइसेस रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in