unnao-case-both-accused-sent-to-14-day-judicial-custody-second-turned-out-to-be-adult
unnao-case-both-accused-sent-to-14-day-judicial-custody-second-turned-out-to-be-adult

उन्नाव प्रकरण : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए दोनों आरोपित, दूसरा निकला बालिग

उन्नाव, 20 फरवरी (हि.स.)। जिले में बबुरहा गांव में बुआ-भतीजी की हत्या और चचेरी बहन के गंभीर होने के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। खुद को नाबालिग बताने वाला एक आरोपित आधार कार्ड की जांच में बालिग पाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि उन्नाव प्ररकण में पकड़े गए दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पकड़े गए दोनों आरोपितों में से एक आरेापित ने खुद को नाबालिग बताया था। इसके बाद पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया था। लेकिन उसके आधार कार्ड की जांच की गई तो वह बालिग पाया गया है, जिसके चलते उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जनपद के बबुरहा गांव में बुआ-भतीजी की हत्या और एक किशोरी के गंभीर होने के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस का दावा है कि एकतरफा प्रेम में युवक विनय ने अपने साथी साथ मिलकर कीटनाशक मिलाकर एक किशोरी को पानी पिलाया। यह पानी उसके अलावा उसके साथ मौजूद बुआ-भतीजी ने भी पिया था। इससे उनकी मौत हो थी। जबकि एक किशोरी कानपुर के अस्पताल में भर्ती है। आरोपित ने अपना गुनाह स्वीकार कर बताया कि उसने ही वारदात को अंजाम दिया है। जिसे मारना चाहता था, वह किशोरी बच गई। उसका इलाज चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अरुण/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in