united-forum-of-bank-union-threatened-agitation-on-the-issue-of-bank-privatization
united-forum-of-bank-union-threatened-agitation-on-the-issue-of-bank-privatization

बैंक निजीकरण के मुद्दे पर यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन ने दी आंदोलन की धमकी

- धरना प्रदर्शन कर 15 मार्च से दो दिवसीय बैंक हड़ताल करने का किया एलान हमीरपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के तत्वाधान में बैंक निजीकरण के खिलाफ सोमवार को यहां समस्त बैंक कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर आक्रोश व्यक्त करते हुये नारेबाजी की। आफिसर्स एसोसियेशन के मंडल सचिव सुनील कुमार यादव ने विरोध प्रदर्शन में कहा कि सरकार जरिये बैंकों का निजीकरण करना जनमानस के अनुकूल नहीं है। सरकारी बैंकों का उद्देश्य समाज के हर तबके का उत्थान और विकास करना है। बैंकों के निजीकरण से आम जन को जो सुविधा मिलनी चाहिये वह नहीं मिल पायेगी। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री ने बैंक आफ इण्डिया, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, बैंक आफ बड़ौदा, महाराष्ट्रा व इण्डियन ओवरसीज बैंक के निजीकरण की बात कही गयी है। कहा कि, यदि सरकार बैंक निजीकरण मुद्दे को वापस नहीं लेती है तो 15 एवं 16 मार्च को देश व्यापी बैंक हड़ताल की जायेगी। विरोध प्रदर्शन शाम तक चला। जिसमें शिवेन्द्र प्रतापसिंह राठौर, मनीष, पुनीत, महेन्द्र, जया श्वेता व मुख्य शाखा सहित जोन की सभी शाखाओं के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in