union-petroleum-minister-has-paid-obeisance-in-the-court-of-baba-vishwanath-and-kalabhairav
union-petroleum-minister-has-paid-obeisance-in-the-court-of-baba-vishwanath-and-kalabhairav

बाबा विश्वनाथ व कालभैरव के दरबार में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने टेका मत्था

वाराणसी, 26 फरवरी (हि.स.)। दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सपरिवार बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच षोडशोपचार विधि से बाबा का दर्शन करने के बाद केन्द्रीय मंत्री ने विश्वनाथ कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कॉरिडोर में चल रहे कार्यों की जानकारी केन्द्रीय मंत्री को दी। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने केन्द्रीय मंत्री को मंदिर की ओर से अंगवस्त्रम, रूद्राक्ष और प्रसाद भेंट किया। इसके पहले केन्द्रीय मंत्री परिवार के साथ काशी के कोतवाल कालभैरव के दरबार पहुंचे और विधि विधान से दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि देश में शान्ति, अमन-चैन और सभी विकास पर अग्रसर हों, इसकी बाबा कालभैरव से प्रार्थना की है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in