union-minister-smriti-irani-attended-the-court-of-baba-vishwanath-also-ate-golgappa
union-minister-smriti-irani-attended-the-court-of-baba-vishwanath-also-ate-golgappa

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, गोलगप्पा भी खाया

वाराणसी, 28 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के संगठनात्मक बैठक में भाग लेने रविवार को वाराणसी आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में विधि-विधान से दर्शन-पूजन के पश्चात उन्होंने बाबा का दुग्धाभिषेक भी किया। इसके पहले उन्होंने कचहरी स्थित एक चाट के दुकान पर गोलगप्पे भी खाये। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं के साथ उत्साह से सेल्फी भी ली। जायकेदार गोलगप्पा खाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने दुकानदार की जमकर तारीफ की। केंद्रीय मंत्री से तारीफ सुन दुकानदार भावुक हो गया। केन्द्रीय मंत्री को गोलगप्पा खाते देख राहगीरों की भीड़ जुट गई। लोगों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री भी लोगों के अभिवादन से काफी खुश दिखीं। बता दें कि काशी में जब भी श्रीमती ईरानी आती हैं, तब बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन के बाद यहां का चाट और जलेबी के साथ लस्सी का भी स्वाद चखती हैं। एयरपोर्ट जाते समय रास्ते में पनीर का पकौड़ा और चाय भी पूरे उत्साह के साथ आमलोगों के बीच बैठ कर खाती-पीती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in