union-budget-mp-maneka-gandhi-and-health-minister-jai-pratap-singh-appreciated
union-budget-mp-maneka-gandhi-and-health-minister-jai-pratap-singh-appreciated

केंद्रीय बजट की सांसद मेनका गांधी व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने की सराहना

- संकटकालीन वैश्विक महामारी कोरोना के बीच यह चुनौतीपूर्ण है बजट सुलतानपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने सोमवार को केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस संकटकालीन वैश्विक महामारी कोरोना के बीच यह चुनौतीपूर्ण बजट है। केंद्र सरकार द्वारा बजट का सबसे बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में देना देशवासियों के लिए शुभ संकेत है। केंद्रीय बजट में स्कूलों के कायाकल्प, सैनिक स्कूलों की स्थापना के अतिरिक्त निचले स्तर के लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने पर गंभीर कदम उठाया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने भी केंद्रीय बजट की सराहना की। श्री सिंह ने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य पर जीडीपी का 3 प्रतिशत हिस्सा खर्च किया जाएगा। देश के 602 ब्लॉकों में क्रिटिकल यूनिट की स्थापना की जाएगी। कोरोना वायरस के लिए पूरे देश में चार बड़े लैब की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को कल सुबह तक बजट के अनुरूप प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। सांसद श्रीमती गांधी व चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जिला पंचायत में 155 नवविवाहित जोड़ों के वैवाहिक आशीर्वाद समारोह में शामिल होने आए थे। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in