uday-sinha-becomes-chairman-of-uttar-pradesh-yachting-sports-association-president-anshuman-singh
uday-sinha-becomes-chairman-of-uttar-pradesh-yachting-sports-association-president-anshuman-singh

उत्तर प्रदेश याचिंग खेल एसोसिएशन के चेयरमैन बने उदय सिन्हा, अध्यक्ष अंशुमान सिंह

-याचिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए किया गया पुनर्गठन लखनऊ, 23 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में याचिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश याचिंग एसोसिएशन का पुनर्गठन मंगलवार को किया गया। एसोसिएशन के चेयरमैन उदय सिन्हा, अध्यक्ष अंशुमान सिंह और महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान बनाए गए हैं। पुनर्गठन की प्रक्रिया में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश याचिंग एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से सभी पदों पर चुनाव हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने की। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना दी और कहा कि वाटर स्पोर्ट्स की इस विधा याचिंग में काफी संभावना है, जिसको देखते हुए पुनर्गठन के लिए इन चुनावों का आयोजन हुआ है। इसमें अन्य पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष: कुंवर भानू प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष: विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष: सतीश कुमार यादव, महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष रचना सिंह, संयुक्त सचिव विनय बोस, रूपा यादव निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने इस अवसर पर कहा कि एसोसिएशन के अन्य पदों पर मनोनयन निकट भविष्य में जल्द किया जाएगा। इस अवसर पर लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डा. सैयद रफत ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना दी। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in