tyagi-society-pleaded-to-give-z-category-security-to-yeti-narasimhanand-saraswati
tyagi-society-pleaded-to-give-z-category-security-to-yeti-narasimhanand-saraswati

त्यागी समाज ने यति नरसिंहानंद सरस्वती को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की गुहार लगाई

गाजियाबाद, 08 अप्रैल(हि. स.)। शहीद मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण सभा से जुड़े लोगों ने गुरुवार को शिव शक्ति धाम डसना के अधिष्ठाता यति नरसिंहानंद सरस्वती को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है। इन दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चरमपंथी विचारधारा के लोगों को खुली चेतावनी दी कि वह सरस्वती को कम नहीं आके। यदि उन पर कोई हमला होता है तो इसका माकूल जवाब समाज के तमाम लोग देंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण सभा के महानगर अध्यक्ष अजय त्यागी ने कहा कि कुछ चरमपंथी विचारधारा के लोग और सरकार नरसिंघा नन्द सरस्वती जी महाराज को कमजोर समझ रहे है। चरमपंथी विचारधारा के लोग उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। साथ ही मंसूबे भी बना रहे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरस्वती ने पूरा जीवन सनातन धर्म के लिए समर्पित किया है। कउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहां तक पहुंचाने में भी उनका योगदान काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने सरस्वती की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो उसकी माकूल जवाब दिया जाएगा। त्यागी समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्यामसुंदर त्यागी ने कहा कि अगर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार नरसिंह आनंद सरस्वती जैसे ध सन्यासी को भी नहीं बचा सकती तो उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इन सभी संगठनों ने सरस्वती को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। इससे पहले इन लोगों ने जिलाधिकारी को एक मांग पत्र भी दिया जिसमें स्वामी जी की सुरक्षा की मांग की गई है । ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र त्यागी आशीष त्यागी नितिन त्यागी डॉक्टर उदिता त्यागी व संजय बहेड़ी समेत तमाम लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in