two-women-killed-three-injured-in-road-accident
two-women-killed-three-injured-in-road-accident

सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत, तीन घायल

-हादसे के बाद लगा जाम, डंपर चालक गिरफ्तार हमीरपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। कानपुर-सागर नेशनल हाइवे-34 में रविवार को दोपहर बाद दो सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी वहीं पिता पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गये। ट्रक की टक्कर से बैलगाड़ी के परखच्चे ही उड़ गये है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के टिकरौली गांव निवासी रामकिशन प्रजापति (55) अपने पुत्र रामप्रकाश प्रजापति (28) के साथ बैलगाड़ी में बहन राजकुंवर (50) को बैठाकर उसे उसके ससुराल पारा रैपुरा भेजने जा रहे थे। जैसे ही बैलगाड़ी सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी के पास पहुंची तो कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी। इससे बैलगाड़ी के परखच्चे उड़ गये। बैलगाड़ी में सवार महिला राजकुंवर डंपर के नीचे आ गयी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। जबकि पिता पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों बैल सुरक्षित है। सूचना पाते ही एसआई संगीता यादव, फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज हरिश्चन्द्र व पीआरवी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिये एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटना की जानकारी होते ही मृतका का पति बउआ प्रजापति व उनके दो पुत्र व तीन पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है। दूसरी घटना मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर हाइवे में बड़ा चौराहा में हुयी जिसमें एक महिला की मौत हो गयी। बिंवार क्षेत्र के मसगवां निवासी सत्तीदीन कुशवाहा की पत्नी गुड्डी 45 वर्ष अपने पुत्र अग्नेश व पुत्री के साथ बाइक से महोबा जनपद के मकरबई गांव एक निमंत्रण में गई थी। रविवार की दोपहर जब वह अपने पुत्र व पुत्री के साथ बाइक से अपने गांव वापस लौट रही थी तभी राजमार्ग 34 में मौदहा बड़ा चौराहा के निकट पीछे से आ रहे अनियंत्रित डंफर ने बाइक में टक्कर मार दी। डम्फर की टक्कर लगने से गुड्डी सड़क पर गिर गयी और उसके सिर में डंपर का पहिया चढ गया। जिससे कि उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। यह हादसा देखकर पुत्र व पुत्री बदहवास हो चीखने चिल्लाने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी डंपर चालक को पकड़ लिया। घटना के बाद राजमार्ग में जाम लग गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज आरोपी डम्फर चालक को हिरासत में ले लिया है। इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in