two-veterans-of-pratapgarh-will-be-together-in-the-election-of-district-panchayat-president-increased-stir
two-veterans-of-pratapgarh-will-be-together-in-the-election-of-district-panchayat-president-increased-stir

प्रतापगढ़ के दो दिग्गज जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में होंगे साथ, बढ़ी हलचल

प्रतापगढ़, 18 जून (हि.स.)। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गयी है। पिछले ढाई दशक से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया समर्थित उम्मीदवार का इस बार फिर कब्जा होने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं। समाजवादी पार्टी ने अमरावती यादव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। इस बार सपा और भाजपा राजा भइया के विरोध में हैं तो उनके प्रबल विरोधी रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता का इस बार रुख नरम है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में इस बार राजा भइया को कांग्रेसी दिग्गज का साथ मिलेगा। 26 जून को नामांकन और तीन जुलाई को वोट पड़ेंगे। इसी दिन शाम तक नतीजे आ जाएंगे। जिले ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की राजनीति के दो दिग्गजों का प्रतापगढ़ में साथ आना भविष्य की राजनीति में भी बड़े बदलाव के रुप में देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ की राजनीति प्राय: दो खेमों में बंटी रही। एक खेमे का प्रतिनिधित्व राजा भइया करते रहे तो दूसरे का प्रमोद तिवारी। लोगों को इस बात का यकीन नहीं था कि कभी राजा भइया और प्रमोद तिवारी एक दूसरे के सहयोगी बन सकेंगे। किन्तु इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में यह आश्चर्य सच साबित होने जा रहा है। हालांकि इस मुद्दे को लेकर न तो राजा भइया की ओर से कोई प्रतिक्रिया आ रही है और न ही प्रमोद तिवारी की ओर से। पर जैसे-जैसे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है स्थिति साफ होती जा रही है। राजा भइया और प्रमोद तिवारी के इस अघोषित गठबंधन को लेकर भाजपा और सपा के नेता सहमे हुए हैं। शायद इसी वजह से भाजपा अभी तक अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का नाम नहीं तय कर पाई हैं। फिलहाल आने वाला समय बताएगा कि जिले का प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर किसका सिक्का चलेगा और किसका कब्जा स्थापित होगा सभी को तीन जुलाई को आने वाले परिणाम का इंतजार है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in