two-thugs-who-sold-airtel-sim-using-fake-id-arrested
two-thugs-who-sold-airtel-sim-using-fake-id-arrested

फर्जी आईडी का प्रयोग कर एयरटेल की सिम बेचने वाले दो ठग गिरफ्तार

मथुरा, 19 जून (हि.स.)। जिले की फरह पुलिस व सर्विलांस सैल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी आईडी पर एयरटेल कंपनी की सिम एक्टीवेट कर ग्राहकों को बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी ने शनिवार शाम यह जानकारी देते हुए बताया कि एयरटेल के नोडल ऑफीसर कौशलेन्द्र त्रिपाठी ने शिकायत दर्ज कराई थी। क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी ने बताया फरह क्षेत्र में फर्जी आईडी तैयार कर सिम एक्टीवेट करके बेचे जाने की शिकायत प्राप्त होने पर भारतीय एयरटेल के नोडल ऑफीसर कौशलेन्द्र त्रिपाठी द्वारा थाना फरह पर 17 जून को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस जांच में सर्विलांस टीम भी जुटी थी। फरह थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह तथा सर्विलांस प्रभारी ने सिम के फर्जीवाड़ा करने वाले राजेश पुत्र दामोदर एवं धर्मेन्द्र पुत्र सौदान सिंह निवासी ओल को शनिवार गिरफ्तार कर लिया है और इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी ने बताया कि पकड़़े गए आरोपियों द्वारा एक ही व्यक्ति के फोटो अलग-अलग प्रयोग करके फर्जी आईडी तैयार कर सिम एक्टिवेट कर लेते थे। इन फर्जी आईडी पर एक्टीवेट सिमों को बेचा करते थे। इन फर्जी आईडी पर एक्टीवेट सिमों का आपराधिक घटनाओं में प्रयोग किए जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in