two-sides-clashed-in-kanpur-shot-dead-a-young-man
two-sides-clashed-in-kanpur-shot-dead-a-young-man

कानपुर में दो पक्ष भिड़े, गोली मारकर एक युवक को उतारा मौत के घाट

- हमले में मृतक का साथी गम्भीर रूप से घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज - मौके पर पहुंचे पुलिस आयुक्त असीम अरुण, पांच टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी - घटना प्रेम प्रसंग जा रही बताई, मृतक व आरोपी हमलावर एक ही मोहल्ले के हैं रहने वाले कानपुर, 27 मार्च (हि.स.)। जनपद के अर्मापुर थानाक्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक पक्ष से जुटे बेखौफ दबंगों ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला बोल दिया। लाठी, सरियों से हमले के बाद दबंगों एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जबकि मृतक का दूसरा साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद हमलावर भाग निकले। सूचना पर पुलिस आयुक्त सहित कई थानों के फोर्स पहुचा और आरोपियों की तलाश में पांच टीमें लगा दी गई। अर्मापुर के आवास विकास नहर के पास स्थित चाय की दुकान है। यहां पर शुक्रवार की देर रात युवती से प्रेम प्रसंग के चलते दो पक्षों में विवाद होने लगा। देखते ही देखते एक पक्ष से जुटे कई दबंगों ने दूसरे पक्ष पर हलमा कर दिया। लाठी, सरिया से हमले के बीच मारपीट करने वालों में एक नए तमंचे से धीरज नाम के युवक पर फायर झोंक दिया। जबकि उसका साथी ब्रजेश सिर पर सरिये के वार से लहूलुहान हालत में गम्भीर रूप से घायल हो गया। गोली लगने से धीरज की मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही अर्मापुर थाना पुलिस पहुंची और आनन-फानन घायल युवक को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त असीम अरुण, एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार, एसपी दक्षिण दीपक भूकर, सीओ नजीराबाद सतीश कुमार सिंह, सीओ कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला सहित सर्किल थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। आलाधिकारियों ने घटनास्थल पर छानबीन करते हुए पूछताछ के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना के सम्बंध में एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि युवक की पिटाई के बाद गोली मार कर हत्या कर दी गई है। घटना का खुलासा करने को पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को जल्द पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in