two-lakh-75-thousand-saplings-will-be-planted-this-year-in-ghaziabad
two-lakh-75-thousand-saplings-will-be-planted-this-year-in-ghaziabad

गाजियाबाद में इस वर्ष लगेंगे दो लाख 75 हजार पौधे

गाजियाबाद, 25 फरवरी (हि.स.)। गाजियाबाद जिले में इस साल दो लाख 75 हजार पौधों का रोपन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में औषधीय पौधे होंगे। गाजियाबाद नगर निगम को एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। जबकि जीडीए को 90 हजार पौधे लगाने की जिम्मेदारी मिली है। नगर पालिका लोनी को 20 हजार पौधे का लक्ष्य दिया गया है। इसी तरह से नगर पालिका मोदीनगर, मुरादनगर, नगर पंचायत डासना, फरीद नगर, निवाड़ी और पतला को दस-दस हजार पौधे लगाने होंगे। नगर पालिका खोडा को सबसे कम पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि शहर के मधुबन बापूधाम, इंद्रप्रस्थ, कोयल एनक्लेव आदि क्षेत्रों में पौधे लगाए जाएंगे। जुलाई से अक्टूबर तक पौधरोपण अभियान चलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in