Two brothers who had withdrawn money from old man's account through Paytm arrested
Two brothers who had withdrawn money from old man's account through Paytm arrested

पेटीएम के जरिये वृद्ध के खाते से रुपए निकालने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

वाराणसी, 09 जनवरी (हि.स.)। पेटीएम के जरिये वृद्ध के खाते से रूपये उड़ाने वाले दो सगे भाइयों को साइबर क्राइम पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर 06 एटीएम और दो मोबाइल भी बरामद किया है। दोनों भाइयों ने 31 जनवरी 2020 से 31 अगस्त 2020 तक 3 लाख 41 हज़ार रुपये उड़ा दिए थे। पीड़ित व्यक्ति के तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस ने ये कार्रवाई की। साइबर क्राइम थाना प्रभारी राहुल शुक्ल ने शनिवार को गिरफ्तार ठगों खुटहा चोलापुर निवासी अश्वनी कुमार उर्फ छोटू, अनिकेत कुमार उर्फ गोलू पुत्र गुलाब राम को मीडिया के सामने पेश किया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ठग अपने मोबाइल में पेटीएम खाता बनाकर इसका उपयोग करते है। दोनों ने अपने पड़ोसी वृद्ध महाबीर बाबूनंदन जैसवार का जिनका यूनियन बैंक में खाता है। उन्हें बैंक ले जाकर रूपया निकालने में मदद करते थे। घर के किसी सदस्य से बात कराने के नाम फोन उन्हें पकड़ा कर धोखे से वृद्ध का खाता नंबर और अन्य विवरण प्राप्त कर अपने पेटीएम खाते में लिंक कर लिया। थाना प्रभारी के अनुसार इसके बाद ओटीपी आने पर इसके जरिये रूपया दोनों अपने पेटीएम खाते में ट्रांसफर कर रहे थे। पीड़ित महाबीर बाबूनंदन को इसकी देर से जानकारी हुई। उन्होंने अपने परिजनों के साथ साइबर क्राइम थाने पर लिखित तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि छानबीन में दोनों की संलिप्तता सामने आने पर उन्हें दानगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in