troubled-by-the-threats-of-usurers-in-kanpur-a-man-commits-suicide-by-writing-a-suicide-note
troubled-by-the-threats-of-usurers-in-kanpur-a-man-commits-suicide-by-writing-a-suicide-note

कानपुर में सूदखोरों की धमकी से परेशान युवक ने सुसाइड नोट लिखकर की खुदकुशी

— पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर शुरु की जांच कानपुर कल्याणपुर के पनकी में घर के अंदर सीढ़ियों की रेलिंग से रस्सी के सहारे युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस की जांच में पिता ने बीते कई दिनों से बेटे के मानसिक तनाव में होने और कमरे में खुद को अकेला रखने की जानकारी दी है। कानपुर, 09 मार्च (हि.स.)। जनपद में सूदखोर की धमकियों से परेशान होकर युवक के सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी का मामला प्रकाश में आया है। पनकी थाना क्षेत्र में घटी घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले में विधिक कार्यवाही में जुट गई है। पनकी के गंगागंज स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी नगर निवासी जितेंद्र सचान परिवार के साथ रहते हैं। इनके बेटे रजत (30) को बीती रात घर पर सुसाइड नोट लिखकर सीढ़ियों की रेलिंग से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार को मां अवध ने इकलौते बेटे का फांसी पर लटका शव देख चीख निकल गई। आवाज सुनकर परिजन के साथ पड़ोसी आ गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पिता जितेंद्र ने बताया कि इकलौता बेटा रजत बीते कई दिनों से तनाव में चल रहा था और घर पर एकांतवास में रहना पसंद करता था। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में मृतक युवक ने 10 फीसदी ब्याज पर कई लोगों से कर्ज लेने की बात कही है। उसने बताया है कि कर्ज देने वाले सूदखोर इन दिनों उसे काफी परेशान व धमकियां दे रहे हैं। मृतक के परिजनों द्वारा मामले में आरोप लगाए जा रहे हैं। उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in