tricolor-hoisted-at-different-places-echoes-of-patriotism-echoed
tricolor-hoisted-at-different-places-echoes-of-patriotism-echoed

जगह-जगह फहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों व स्वयंसेवियों का सम्मान बांदा 26 जनवरी (हि.स.)।जनपद में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की धूम रही।जगह जगह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और देशभक्ति के गीत गाए गए। मुख्य आकर्षण पुलिस लाइन ग्राउंड रहा। जहां पुलिसकर्मियों ने भव्य परेड निकाली। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर नृत्य करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुलिस लाइन में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी परेड का आयोजन किया गया सबसे पहले मुख्य अतिथि चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया और संविधान की रक्षा करने का सभी को संकल्प दिलाया। इसके बाद पुलिस की भव्य परेड निकाली गई जिसकी सलामी चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के आईजी के सत्यनारायण ने ली। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। बाद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को आयुक्त द्वारा सम्मानित भी किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान करने के उपरान्त उपस्थित लोंगो को संविधान के संकल्प की शपथ दिलायी। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनके अभिभावकों को नारियल, शाॅल तथा पुष्प देकर सहदय सम्मानित किया। विजय सिंह, रामकृष्ण जी, श्रीमती रामलली जी, श्रीमती लक्ष्मी सहित अन्य को भी सम्मानित किया। आर्यकन्या इण्टर काॅलेज की छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किये गये तथा इस अवसर पर उ.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने शोभाराम कश्यप गौरया चिड़ियों को दाना एवं पानी तथा झण्डा वितरण, डाॅ. दिलीप कुमार, रमेश पाल बुन्देलखण्ड की लोकविधा दीवारी नृत्य में, शिवानी, प्रियंका, नैन्शी शुक्ला, अंजू दमेले, मुख्य चिकित्या अधीक्षक आयुष्मान भारत में अच्छा कार्य करने, कुलदीप कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, शिवराम जी, किशन सिंह, निशा तथा ध्यानचन्द्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने संदेश दिया कि हम सभी को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मिलजुल कर कार्य करना चाहिए, ईष्र्या द्वेष की भावना नही होनी चाहिए जैसा कि हमारे संविधान में उल्लिखित है। भारत का संविधान यानि भारत का सर्वोच्च विधान जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर, 1949 को पारित हुआ था तथा 26 जनवरी, 1950 से प्रभावी हुआ। यह दिन (26 नवम्बर) भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया जबकि 26 जनवरी का दिन भारत में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।संविधान की जो मंशा है, आपस में भाईचारे का सन्देश देना चाहिए जो संविधान में हमसे अपेक्षायें की गयी है उनका पूर्णतयः पालन करना चाहिए। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए 26 जनवरी, 2021 को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है तथा प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सिनेशन किया जा रहा है तथा द्वितीय चरण में फ्रन्ट वर्करों को वैक्सीन दी जायेगी। इस बीमारी को अपने प्रभावी ढंग से नियंत्रण कर लिया गया है। अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि संविधान के प्रति निष्ठावान होना चाहिए, आपस में प्रेम और सौहार्द बनाये रखें। सेवा निवृत्त तहसीलदार बनवारी लाल व डाॅ0 सबाना ने भी अपने विचार व्यक्त किये, रजनी गुप्ता ने भी राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट केशव नाथ, मुख्य कोषाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी मंजू अग्रवाल, अपर जिला सूचना अधिकारी कु0 शारदा, संचालनकर्ता मो. शाकिर अजीज, व्यापार मण्डल के सदस्य अमित सेठ भोलू, सेवा निवृत्त प्रशासनिक अधिकारी सईद अहमद सहित समस्त कलेक्टेªट कर्मचारी, विद्यालयों से आये हुए बच्चे उपस्थित रहे। इसी तरह सर्व बेश्य चेतना समिति द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। मोटर साइकिलों में तिरंगा लहराते हुए निकली युवकों की टोलियां को हरी झंडी दिखाकर नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू ने रवाना किया। रेलवे स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक श्री कृष्ण कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया।इसी तरह शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में ध्वजारोहण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in