tribal-dominated-batohi-village-reach-social-service-organization-distributed-blankets-to-the-poor
tribal-dominated-batohi-village-reach-social-service-organization-distributed-blankets-to-the-poor

आदिवासी बाहुल्य बटोही गांव पहुंच समाजसेवी संस्था ने बांटा गरीबों को कंबल

चित्रकूट,20 जनवरी (हि.स.)। समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब ने कम्बल वितरण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम के तीसरे चरण में सतना जिले के मझगांव ब्लॉक के आदिवासी इलाके बटोही में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एक सैकड़ा बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए। बुधवार को इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे ने कहा कि वास्तव में आज हमे बटोही के अति पिछड़े इलाके में आकर आदिवासियों की सेवा करने मौका मिला है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारतवर्ष है और संस्था का उद्देश्य वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धान्त पर निहित है। यानी कि सम्पूर्ण पृथ्वी पर रहने वाले प्राणी एक परिवार ही कि तरह है। कहा कि आप लोग अपने बच्चो को क्षिसित बनाये ताकि बच्चे आत्मनिर्भर बनकर बिना किसी सहारे के जीकोपार्जन कर सके। गायत्री शक्ति पीठ चित्रकूट संचालक रामनारायण त्रिपाठी ने कहा कि इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब सही मायने में गरीबों के बीच पहुंचकर उनकी जरूरतों के हिसाब से लाभ पहुँचाने का कार्य करते आ रहे है। इस मौके पर डॉ सीताराम गुप्ता, अजय अग्रवाल, उमंग गोयल, ओमप्रकाश साहू, संजीव श्रीवास्तव, अमित अग्रहरी, हर्षित अग्रवाल, शासकीय प्राथमिक शाला बटोही अध्यापक विनोद सिंह सहित सुरंगी एवं कोलान टोला के सैकड़ो लाभार्थी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in