trees-planted-in-dividers-of-sitapur-bedipulia-road-in-dharm-nagri
trees-planted-in-dividers-of-sitapur-bedipulia-road-in-dharm-nagri

धर्म नगरी के सीतापुर-बेड़ीपुलिया मार्ग के डिवाइडर में लगे पेड़ सूखे

चित्रकूट,17 मई (हि.स.)। धर्म नगरी चित्रकूट के बेडीपुलिया से सीतापुर के बीच बनी नवनिर्मित फोरलेन सड़क के डिवाइडर में लगे तीन दर्जन से अधिक खजूर के पेड़ देखरेख की अभाव में सूख गये हैं। बुन्देली सेना ने जिलाधिकारी से नई बनी सड़कों के डिवाइडर पर पहली बारिश में ही वृक्षारोपण कराने की मांग की है। सोमवार को बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि तीर्थक्षेत्र के मुख्य सड़क के डिवाइडर में लगाये खजूर के पेड़ आकर्षण का केन्द्र थे। सड़क बने अभी ज्यादा समय नहीं हुआ। डिवाइडर में लगे पेड़ देखरेख की अभाव में दिनों-दिन सूखकर नष्ट हो रहे हैं। समय रहते ध्यान देने से तमाम पेड़ों को बचाया जा सकता है। सूख चुके पेड़ों की जगह पहली बारिश में पुनः पौधरोपण कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डिवाइडर में लगे यह पेड़ सड़क की सुन्दरता को बढ़ाने के साथ तीर्थक्षेत्र आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुखद एहसास करायेंगे। इन पेड़ों को डिवाइडर में लगाने के पीछे मंशा यही रही होगी, लेकिन खजूर के पेड़ों को गृहण लग गया। लगभग तीन दर्जन पेड़ सूख गये हैं या पूरी तरह गायब हो गये हैं। बुन्देली सेना ने जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल से मांग किया है कि शिवरामपुर से खोही, सीतापुर से शिवरामपुर और यूपीटी तिराहे से रामघाट के बीच बनी नवनिर्मित सड़क में पहली बारिश में वृक्षारोपण कराया जाये, ताकि बारिश के चार महीनों में पेड़ लगकर तैयार हो जायें। हिन्दुस्थान समाचार/रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in