उप्र में शीघ्र गठित हो ट्रांस जेण्डर वेलफेयर बोर्ड : महामण्डलेश्वर
उप्र में शीघ्र गठित हो ट्रांस जेण्डर वेलफेयर बोर्ड : महामण्डलेश्वर

उप्र में शीघ्र गठित हो ट्रांस जेण्डर वेलफेयर बोर्ड : महामण्डलेश्वर

प्रयागराज, 19 जुलाई (हि.स)। किन्नर अखाड़ा प्रयागराज महामण्डलेश्वर कौशल्या नंद गिरि (टीना मां) ने रविवार को प्रदेश सरकार से मांग किया है कि प्रदेश में शीघ्र ट्रांस जेण्डर वेलफेयर बोर्ड का गठन हो और किन्नरों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिये। उन्होंने कहा आज भी समाज में किन्नर सबसे उपेक्षित और मूलभूत सुविधाओं से बहुत दूर है जिससे उनका जीवन यापन करना मुश्किल होता जा रहा है। कहा कि किन्नर अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी द्वारा सुप्रीम कोर्ट से लंबी लड़ाई के बाद किन्नरों को थर्ड जेण्डर का अधिकार मिला है लेकिन आज तक कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है। जिससे हम लोग परेशान हैं। महामण्डलेश्वर ने कहा कि उड़ीसा, बिहार, झारखण्ड, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में ट्रांस जेण्डर वेलफेयर बोर्ड का गठन किया गया है। वहां पर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सुविधाओं में आवास, बिजली-पानी का कनेक्शन, राशन कार्ड, उज्जवला योजना के तहत गैस, पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलता है। कहा आज समाज और दुनिया बहुत बदल गयी है। लोग चांद-तारे पर जा रहे हैं और मिसाइल युग आ गया है लेकिन लोगों की किन्नरों के प्रति सोच बहुत धीरे-धीरे बदल रही है। महामण्डलेश्वर ने कहा कि हम भी इसी समाज और मां-बाप के बच्चे हैं। सरकार को सभी टैक्स भी देते हैं। समाज और सरकार की सोच हम लोगों के प्रति बदलनी चाहिये और हम लोगों की सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक रूप से मदद के लिये आगे आना चाहिये। महामण्डलेश्वर ने कहा कि उज्जैन में किन्नर अखाड़े का गठन हुआ और वह तीर्थराज प्रयाग कुंभ-2019 में पूरी तरह से स्थापित हो गया है। कहा कि किन्नर अखाड़ा बनने के बाद से थर्ड जेण्डर के महत्व को अब समाज के लोग समझने लगे हैं। लेकिन सरकार की ओर से आज तक यूपी में किसी भी प्रकार की मदद हम लोगों की नहीं मिली है। इससे किन्नर समाज आज भी अपने को उपेक्षित मससूस कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in