trains-from-kanpur-to-chhatrapati-shivaji-terminal-canceled
trains-from-kanpur-to-chhatrapati-shivaji-terminal-canceled

कानपुर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल को जाने वाले ट्रेन निरस्त

कानपुर, 13 मई (हि.स.)। कोरोना काल में यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे प्रयास कर रहा है। तो वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते इस दौर में यात्रियों की कमी को देखते हुए कानपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल को जाने वाली पूर्ण आरक्षित एक्सप्रेस अप व डाउन को निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी गुरुवार को उ.म.रे. प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने दी। सीपीआरओ ने बताया कि जैसा कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर में लगातार यात्रियों में कमी आ रही है। जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने निम्नलिखित गाड़ियों के संचालन को यात्रियों की कमी के कारण रद्द किया जा रहा है। जिसमें गाड़ी संख्या 04156 कानपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूर्ण आरक्षित एक्सप्रेस को कानपुर से 14 मई को निरस्त किया है। वहीं गाड़ी संख्या 04155 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 16 मई को रद्द किया है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in