training-of-personnel-who-are-absent-in-training-on-13-april
training-of-personnel-who-are-absent-in-training-on-13-april

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिंकों का प्रशिक्षण 13 अप्रैल को

- अनुपस्थित होने पर एफआईआर के साथ-साथ होगी विभागीय कार्यवाही - सहसों के निर्वाचन अधिकारी पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश प्रयागराज, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा है कि अभी तक जो कार्मिंक किन्हीं कारणों से प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं, वे 13 अप्रैल को सुबह 10 से 12 बजे के बीच उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। अन्यथा एफआईआर दर्ज कराने के साथ साथ विभागीय कार्यवाही होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि ऐसे कार्मिंकों के सर्विस बुक में प्रतिकूल प्रविष्टि भी अनिवार्य रूप से दर्ज की जायेगी। उन्होंने बताया कि आज रविवार को कुल 252 कार्मिक प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे हैं। 12 अप्रैल को रिजर्व में रखे गये कार्मिंकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। खण्ड विकास अधिकारी सहसों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत सहसों के निर्वाचन अधिकारी संजय सिंह, अधिशाषी अभियंता बागला नहर प्रखण्ड के 08 अप्रैल से लगातार अनुपस्थित रहने की लिखित शिकायत किये जाने पर जिला निवार्चन अधिकारी ने उनके विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराये जाने का निर्देश दिया है। कहा है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद प्रयागराज के तीन प्रशिक्षण केन्द्रों प्रयाग संगीत समिति, एमएनएनआईटी व इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in