tourist-park-the-district39s-biggest-dream-project-in-adhar
tourist-park-the-district39s-biggest-dream-project-in-adhar

पर्यटक पार्क : जिले का सबसे बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट अधर में

दिल्ली की तर्ज पर 14 बीघे के तालाब में बनाया जाना है सुंदरवन पार्क मीरजापुर, 31 मार्च (हि.स.)। नगर के शुक्लहा स्थित 14 बीघे के तालाब पर दिल्ली की तर्ज पर पर्यटक पार्क बनाया जाना था। करीब सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार कर ली गई थी। इसी बीच डीएम सुशील कुमार पटेल का स्थानांतरण हो गया। उनके जाने के साथ ही यह परियोजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई। बजट पर क्या हुआ इसके बारे में किसी को पता नहीं है। इस परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर जायजा भी लिया था। तालाब के चारों ओर रनिंग स्थल बनाया जाना था। बच्चों को खेलने के लिए झूले के साथ ही अन्य आकर्षक मूर्ति तथा स्नान के लिए स्वीमिंग पुल भी बनना था। चार बीघे तालाब के अलावा रात को लोगों के टहलने के लिए रंग बिरंगी लाइट लगनी थी। बैठने के लिए अहरौरा के गुलाबी पत्थर की चौकी बननी थी। लेकिन सारी योजनाएं धरी रह गई। तालाब के जिन हिस्सों पर लोग कब्जा है, उसे खाली कराने के लिए सूची भी तैयारी कर ली गई थी। एसडीएम सदर व सीओ सदर को भूमि खाली कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। तत्कालीन डीएम ने कहा था कि यह ड्रीम प्रोजेक्ट में है इसलिए इसका निर्माण जल्द किया जाना है। इसमें एक समय मछली पालन के अलावा सिंघाड़ा की खेती होती थी, लेकिन धीरे-धीरे समय गुजरता गया और नाला नाली पर प्लाटिंग किए जाने के चलते इसमें पानी आना बंद हो गया। वीरान पड़े इस तालाब को लोगों ने धीरे-धीरे कब्जा करना शुरू कर दिया। आज यह तालाब मात्र पांच बीघे का बचा है। सात बीघा की भूमि पर प्लाटरों व अन्य लोगों ने कब्जा कर लिया है। तत्कालीन डीएम ने इस पर दिल्ली की तर्ज पर एक बड़ा पार्क बनाने का प्रस्ताव बनाकर शासन के पास भेजा था। जिस पर सरकार ने मंजूरी भी प्रदान कर दी थी। एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि ड्रीम प्रोजेक्ट को अभी रोका गया है। बजट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in