token-entry-in-commercial-complex-cinemas-malls-hotels-restaurants-and-parks-in-ghaziabad
token-entry-in-commercial-complex-cinemas-malls-hotels-restaurants-and-parks-in-ghaziabad

गाजियाबाद में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, सिनेमाघरों, मॉल्स, होटल, रेस्तरां, और पार्कों में टोकन से होगी एंट्री

गाजियाबाद,10 अप्रैल (हि. स.)। कोरोना के लगातार बढ़ प्रकोप को देखते हुए अब गाजियाबाद जिले में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, सिनेमाघरों, मॉल्स, होटल, रेस्तरां, और पार्कों में टोकन के जरिये एंट्री दी जाएगी। इसके साथ-साथ इन जगहों पर क्षमता के हिसाब से ही लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। इस सराय के आदेश शनिवार को जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पांडेय ने जारी किए हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है। इंतजामों में भी और बढ़ोतरी की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय की माने तो जनपद में 15 नए कोविड-19 अस्पतालों को मंजूरी दी गई है। जिनमें 1050 बेड की व्यवस्था होगी। साथ 260 आईसीसीयू को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा सामान्य अस्पतालों में भी कोविड-19 अलग व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों द्वारा इस पर लगातार नजर रखी जा रही है और जगह-जगह बिना मास्क चलने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है और उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। उधर, जिला एमएमजी अस्पताल जिला महिला अस्पताल में वैक्सीन का टीकाकरण जारी है हल्की टीके की कमी के कारण कुछ स्थानों पर टीकाकरण कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है। सीएमओ ने कहा है कि जल्दी व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी। महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर संगीता गोयल ने बताया कि महिला अस्पताल में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है यहां पर लगातार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। केवल उन्हीं को लगाई जा रही है जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है। उन्होंने बताया कि मीडिया के लोग भी यहां पर टीका। लगवा रहे हैं । उधर पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर मास ना पहनने वाले लोगों का चालान किया। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in