to-trap-the-police-the-young-man-had-nailed-his-hands-and-feet---ssp
to-trap-the-police-the-young-man-had-nailed-his-hands-and-feet---ssp

पुलिस को फंसाने के लिए युवक ने ठोकी थी हाथ-पैर में कील - एसएसपी

- पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार, स्वीकारा अपना जुर्म बरेली, 31 मई (हि.स.)। जनपद में युवक के हाथ और पैर पर कील ठोकने की घटना का आखिरकार पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया। आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार किया है कि पुलिस को फंसाने के लिए उसने ही अपने हाथ-पैर में कील ठोकी थीं। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाला रंजीत ने रविवार को यह आरोप लगाया कि वहां की पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे पीटा। वहीं, हाथ और पैर में कील ठोक दिया। घटना की जांच करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रंजीत ने भी अपनी गलती को मानते हुए स्वीकारा कि उसने पुलिस को फंसाने के लिए अपने आप ही कील ठोकी थी। एसएसपी ने बताया कि रंजीत पर दो मुकदमे दर्ज हैं, जिसके लिए दबिश भी दी गईं। लेकिन ये पकड़ में नहीं आया और अब अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए इस घटना का ड्रामा तैयार कर लिया। पुलिस ने युवक का वीडियो भी जारी किया, जिसमें वो अपनी बात को स्वीकारते हुए दिखाई दे रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in