till-april-17-bail-will-be-heard-in-the-court-and-important-matters-will-be-heard
till-april-17-bail-will-be-heard-in-the-court-and-important-matters-will-be-heard

17 अप्रैल तक कचहरी में जमानत और महत्वपूर्ण मामलों पर ही होगी सुनवाई

मेरठ, 12 अप्रैल (हि. स.)। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मेरठ के वकीलों ने 17 अप्रैल तक कार्य से विरत रहने की घोषणा की है। सोमवार को हुई दोनों बार की बैठक के बाद मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यह जानकारी दी। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी ने बताया कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सोमवार को मेरठ बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक बैठक की। जिसमें मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी, सचिव सचिन चौधरी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके शर्मा और सचिव मुकेश त्यागी मौजूद रहे। इस दौरान जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया कि आने वाली 17 अप्रैल तक दोनों बार के सभी वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस दौरान सिर्फ महत्वपूर्ण मामलों या जमानत की सुनवाई के लिए ही वकील अदालत में जाएंगे। जिससे कचहरी में भीड़भाड़ कम रहे और कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in