tika-utsav-campaign-7555-beneficiaries-receive-vaccine-on-second-day-in-varanasi
tika-utsav-campaign-7555-beneficiaries-receive-vaccine-on-second-day-in-varanasi

टीका उत्सव अभियान : वाराणसी में दूसरे दिन 7555 लाभार्थियों को लगा टीका

वाराणसी,12 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर कोविड काल में चल रहे टीका उत्सव अभियान के दूसरे दिन सोमवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 7,555 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। इसमें से 6505 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 1050 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगायी गयी। अभियान में 60 वर्ष से ऊपर 1,826 लाभार्थियों को पहली डोज व 656 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गयी। वहीं 45 से 59 वर्ष तक के 4597 लाभार्थियों को पहली डोज तथा 231 लाभार्थियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में चल रहे टीकाकरण अभियान में 13 अप्रैल मंगलवार को जनपद के 65 केन्द्रों के अलावा चार अन्य केन्द्रों, एमडी ऑफिस, भिखारीपुर/चीफ इंजीनियर ऑफिस (बिजली विभाग), सिगरा स्थित सुपरिन्टेंडेंट ऑफिस (बिजली विभाग), नगर निगम कार्यालय, मेडिकल केयर यूनिट, कलेक्ट्रेट में भी टीकाकरण किया जायेगा। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. पी. सिंह ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर के हेल्थकेयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर कोविशील्ड की पहली तथा जिनको पहली डोज लग चुकी है वह दूसरी डोज अभियान में लगवा सकते हैं। जिस सरकारी कार्यालय में 45 वर्ष से ऊपर 100 से अधिक कर्मचारी हैं वह अपने यहां टीकाकरण कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर टीकाकरण कराये। उन्होंने बताया कि निजी संस्था के कर्मचारी अपने नजदीकी निजी टीकाकरण केंद्र/अस्पताल से टाईअप करके निर्धारित शुल्क जमा करके टीका करण कराना सुनिश्चित करें। आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रतिदिन छह पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। जिले में एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। वहीं, अब एक बार फिर से शासन ने 14 अप्रैल तक कोरोना टीका उत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने आह्वान किया कि लोग इस टीका उत्सव में शामिल होकर इस ऐतिहासिक पल का गवाह बने। अपना टीकाकरण कराकर कोविड-19 से दो-दो हाथ करें। साथ ही उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण को कराने के बाद भी लोग मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करना न भूलें। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in