tight-security-arrangements-should-be-made-during-president39s-visit-to-kanpur-countryside-adg
tight-security-arrangements-should-be-made-during-president39s-visit-to-kanpur-countryside-adg

राष्ट्रपति के कानपुर देहात दौरे में सुरक्षा के हों पुख्ता बंदोबस्त : एडीजी

— महामहिम के गांव में पानी आदि की समस्याओं का फौरन हो निस्तारण कानपुर देहात, 22 जून (हि.स.)। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने चार दिवसीय दौरे पर कानपुर आ रहे हैं। इस दौरान उनका कार्यक्रम कानपुर देहात में भी है। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार को एडीजी जोन ने जहां पुलिस विभाग के पेच कसे तो वहीं मंडलायुक्त ने प्रशासनिक अफसरों की क्लास लगाई। एडीजी ने साफ कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा तो उनका दस्ता करेगा ही, पर अपने स्तर से कोई कोर कसर नहीं होना चाहिये। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जून को कानपुर नगर आ रहे हैं। इस दौरान तीसरे दिन वह कानपुर देहात के अपने पैतृक गांव परौख जाएंगे। इसी दिन उनका कार्यक्रम पुखरायां में भी है। कानपुर देहात में महामहिम का कार्यक्रम होने के चलते प्रशासन और पुलिस विभाग तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुट गया है। बीते दिनों जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने महामहिम के गांव की तैयारियों को लेकर जायजा लिया था। मंगलवार को एडीजी जोन भानु भाष्कर, मंडलायुक्त डा. राजशेखर, एडीजी रेलवे पीयूष आनंद और आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने रुरा और झींझक रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किये। बताया जा रहा है कि जब महामहिम ट्रेन से कानपुर आएंगे तो इन दोनों स्टेशनों पर अपने परिचितों से मुलाकात करेंगे। आलाधिकारियों ने दोनों रेलवे स्टेशन में की जा रही तैयारियों के संबंध मे जायजा लेते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिये। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ सफाई, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था आदि ठीक प्रकार से रहे इसे अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, उप जिलाधिकारी अकबरपुर राजीव राज, उप जिलाधिकारी डेरापुर ऋषि कांत राजवंशी, क्षेत्राधिकारी आदि अधिकारी गण मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in