सुभाषनगर में गन्ने के खेत में बैठा दिखा बाघ, दहशत में नागरिक

tiger-seen-in-sugarcane-field-in-subhashnagar-citizen-in-panic
tiger-seen-in-sugarcane-field-in-subhashnagar-citizen-in-panic

लखीमपुर खीरी, 06 फरवरी (हि.स.)। महेशपुर रेंज के अंतर्गत सुभाषनगर गांव में शुक्रवार को देर शाम गन्ने के खेत में बाघ देखा गया है। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। सामाचार लिखे जाने तक वन विभाग बाघ को ढूंढ नहीं पाया था। मोहम्मदी तहसील की महेशपुर रेंज के अंतर्गत सुभाषनगर गांव के किसान सेवा सिंह शुक्रवार की देर शाम अपने गन्ने के खेत पर घूमने गए थे, जहां उन्होंने एक बाघ को देखा। नगर के पास बाघ होने की सूचना इलाके में फैलते ही स्थानीय निवासी दहशत में आ गए। लोगों का कहना है कि रातभर बाघ खेत में दहाड़ता रहा। स्थानीय लोगों ने बाघ का वीडियो भी बनाया है, जिसमें बाघ खेत में बैठा दिखाई दे रहा है। नंदापुर निवासी गुड्डू बाघ देखते ही बेहोश हो गया। स्थानीय निवासियों से सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली मोहम्मदी पुलिस प्रशासन व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, हालांकि बाघ वन विभाग के हाथ अभी तक नहीं लगा है। हिन्दुस्थान समाचार/देवनन्दन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in