tiger-and-leopard-sent-from-lucknow-to-gorakhpur-zoological-park
tiger-and-leopard-sent-from-lucknow-to-gorakhpur-zoological-park

लखनऊ से गोरखपुर प्राणि उद्यान को भेजे गए बाघ और तेंदुआ

-राजधानी के प्राणि उद्यान में मादा दरियाई घोड़ा की स्थिति स्थिर लेकिन, चिन्ताजनक लखनऊ, 13 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के गोरखपुर जनपद में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान का उद्घाटन शीघ्र होना प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर वहां राजधानी से वन्यजीवों को भेजे जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के निदेशक आरके सिंह ने बताया कि यहां से शनिवार को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान के लिए वन्यजीवों का रवाना किया गया। इन वन्यजीवों को सकुशल शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान, गोरखपुर में यथास्थान रिलीज भी कर दिया गया है। लखनऊ प्राणि उद्यान से आज सात वर्षीय बाघ मादा (मैलानी), सात वर्षीय तेंदुआ मादा (नन्दा) तथा दो सेही एक नर व एक मादा को भेजा गया। इन वन्यजीवों के साथ डॉ. बृजेन्द्र मणि सिंह, पशु चिकित्सक, प्राणि उद्यान, लखनऊ, डॉ. योगेश प्रताप सिंह, पशु चिकित्सक, गोरखपुर प्राणि उद्यान के साथ प्राणि उद्यान, लखनऊ के बलराम, नासिर, मो. आरिफ एवं महेश वर्मा रवाना हुए। राजधानी के प्राणि उद्यान से अभी काला हिरन 04 नर व 03 मादा, जंगली बिल्ली 01 मादा, बारासिंघा 02 नर व 02 मादा, पाढ़ा 01 नर व 01 मादा, सियार 01 नर व 01 मादा, काकड़ 03 नर व 03 मादा, 02 रसल वाइपर, 04 अजगर, घड़ियाल 01 नर व 01 मादा और भेजे जाएंगे। प्रथम फेज में वन्यजीव शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान, गोरखपुर स्थानान्तरित किये जायेंगे तथा द्वितीय फेज में बर्डफ्लू की स्थितिनुसार पक्षियों का अभिवहन किया जायेगा। इस बीच राजधानी के प्राणि उद्यान में मादा दरियाई घोड़ा आशी की स्थिति स्थिर लेकिन, चिन्ताजनक बनी हुई है। चिकित्सा प्राणि उद्यान के पशु चिकित्सक लगातार उसकी निगरानी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in