through-video-conferencing-cm-yogi-inaugurated-the-1920-million-power-sub-stations
through-video-conferencing-cm-yogi-inaugurated-the-1920-million-power-sub-stations

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम योगी ने किया 1920 करोड़ से बने विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण

चित्रकूट, 06 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सबको बिजली, पर्याप्त बिजली, 27 उपकेंद्रों का निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यूपी पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के 1920 करोड़ की लागत से बने 220/ 132 एवं 132/ 33 केबी के 27 उप केंद्रों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एनआईसी चित्रकूट में बांदा-चित्रकूट सांसदआर के सिंह पटेल, विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला तथा जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला की उपस्थिति में जनपद चित्रकूट के 132 केवी उपकेंद्र राजापुर का भी लोकार्पण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि 132 केवी उपकेन्द्र राजापुर का निर्माण कार्य माह जनवरी 2019 में शुरू किया गया था जो अप्रैल 2020 में ऊजीकृत हो चुका था। जिसकी लागत 34.26 लाख रुपए है। इस उप केंद्र के निर्माण हो जाने से तहसील राजापुर के अंतर्गत राजापुर, सरधुवा, गनींवा, छीबों आदि क्षेत्र को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति मय वोल्टेज के दी जा रही है। जिससे क्षेत्र में किसानों की आय में वृद्धि होगी। इसके साथ ही चिल्ली मल पंप कैनाल तथा सिरावल पंप कैनाल भी लाभान्वित होगा। इस विद्युत उप केंद्र के बन जाने से लगभग ढाई लाख क्षेत्र की जनता को लाभ मिलना शुरू हो गया है। अब क्षेत्र में विद्युत की कोई समस्या नहीं होगी। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता विद्युत पी. के. मित्तल, अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन आर. के. वर्मा, सहित संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in