three-tier-panchayat-elections-rebels-increase-problem-of-cadres
three-tier-panchayat-elections-rebels-increase-problem-of-cadres

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बागियों ने ताल ठोंक दलों की बढ़ायी मुसीबत

बलिया, 11 अप्रैल (हि. स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में बागी प्रत्याशी अपने-अपने दलों का खेल बिगाड़ सकते हैं। हालांकि पार्टियों ने बागियों को सख्त संदेश भी दिया है। बलिया जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने पूरे दमखम के साथ उम्मीदवार घोषित किए हैं। अभी तक पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता रहे जिन नेताओं को उनके दलों ने टिकट नहीं दिया है, उनमें से कई मायूस हैं। कइयों ने टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी तो जाहिर किया, मगर अनुशासन के दायरे से बाहर जाकर चुनाव नहीं लड़ रहे। वहीं, जिला पंचायत के कई वार्डों में कुछ बागियों ने बाकायदा ताल ठोक दी है। इससे पार्टियों के द्वारा घोषित उम्मीदवारों के सामने संकट पैदा हो गया है। भाजपा को ही लें तो जिले के बैरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों को टिकट नहीं मिलने के बाद भाजपा के बागी उम्मीदवारों के समर्थन में खुलेआम उतर कर घोषित प्रत्याशियों की पेशानी पर बल ला दिया है। सुरेन्द्र सिंह व उनका आशीर्वाद प्राप्त उम्मीदवार भी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। बैरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नम्बर तीन से टिकट की दावेदारी कर चुके नितिन सिंह हैपी ने टिकट नहीं मिलने पर भी प्रचार जारी रखा है। ऐसी ही कई और सीटें हैं, जहां भाजपा से टिकट मांग रहे कार्यकर्ता टिकट नहीं मिलने पर भी चुनावी मैदान में उतर कर प्रचार में जुटे हैं। जिला पंचायत के वार्ड नम्बर 20 से भाजपा कार्यकर्ता विमल राय ने टिकट नहीं मिलने के बावजूद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वार्ड नम्बर 42 में भी यही हाल है। यहां भाजपा ने अनूप राय को प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के साथ घूमने वाले भाजपा कार्यकर्ता श्रीभगवान यादव ने भी चुनावी ताल ठोंकी है। राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के निकट दिखने वाले व भाजपा के प्रति समर्पित प्रमोद पाण्डेय ने भी उम्मीदवार घोषित होने के बाद भी वार्ड नम्बर 54 से चुनाव लड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई है। अब देखना यह है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की इस घोषणा का कितना असर पड़ता है कि बागियों पर पार्टी कार्रवाई करेगी। ऐसा सिर्फ भाजपा में ही नहीं है। समाजवादी पार्टी के घोषित उम्मीदवारों के सामने भी बागी चुनौती पेश कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in