Three special trains will run for Haridwar Kumbh
Three special trains will run for Haridwar Kumbh

हरिद्वार कुंभ को लेकर तीन चलेगी तीन स्पेशल ट्रेन

बिजनौर, 09 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार कुंभ को लेकर रेलवे नजीबाबाद से गुजरने वाली तीन स्पेशल ट्रेन चला रहा है। वाराणसी से देहरादून के बीच जनता एक्सप्रेस, हावड़ा से योगनगरी न्यू ऋषिकेश और प्रयागराज से योगनगरी न्यू ऋषिकेश के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन दस जनवरी से शुरू हो रहा है। नजीबाबाद से गुजरने वाली तीन ट्रेनों का संचालन शुरू होने से क्षेत्रीय यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे ने हरिद्वार कुंभ को देखते हुए जनता एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों का संचालन तत्काल प्रभाव से शुरू करने का निर्णय लिया है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने ट्रेनों के संचालन के संबंध में क्षेत्रीय स्टेशनों को सूचना दी है। सीएमआई आरके सिंह के अनुसार, नजीबाबाद से गुजरने वाली वाराणसी से देहरादून के बीच जनता एक्सप्रेस 04265 अप 10 जनवरी को वाराणसी से प्रातः 8ः25 बजे रवाना होकर मुरादाबाद रात्रि 10ः35 बजे, धामपुर रात्रि 11ः45 बजे, 11 जनवरी को देर रात्रि नगीना 12ः03 बजे, नजीबाबाद रात्रि 1ः20 बजे, चंदक 1ः45 बजे, हरिद्वार 3ः45 बजे और देहरादून प्रातः 6ः30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04266 डाउन एक्सप्रेस, देहरादून से 11 जनवरी को शाम 6ः15 बजे रवाना होकर हरिद्वार रात्रि 8ः20 बजे, चंदक रात्रि 9ः58 बजे, नजीबाबाद रात्रि 10ः17 बजे, नगीना 10ः44 बजे, धामपुर 11ः02 बजे और मुरादाबाद रात्रि 12ः30 बजे पहुंचकर 12 जनवरी को दोपहर 3ः40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 14 जनवरी से दो मई तक हावड़ा से देहरादून के बीच चलने वाली 10 डाउन ट्रेन को स्पेशन ट्रेन के रूप में रेलवे ने योगनगरी न्यू ऋषिकेश तक चलाने का निर्णय लिया है। 03009 अप हावड़ा से 12 जनवरी को रात्रि 8ः25 बजे रवाना होकर 14 जनवरी को रात्रि 12ः15 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। धामपुर रात्रि 1ः27 बजे, नगीना 1ः45 बजे, नजीबाबाद रात्रि 2ः10 बजे, हरिद्वार 4ः25 बजे और योगनगरी न्यू ऋषिकेश प्रातः 5ः30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 03010 डाउन 14 जनवरी को न्यू ऋषिकेश से रात्रि 8ः50 बजे रवाना होकर हरिद्वार 10ः10 बजे, नजीबाबाद रात्रि 11ः33 बजे, नगीना रात्रि 12ः01 बजे, धामपुर 12ः19 बजे, मुरादाबाद रात्रि 1ः55 बजे पहुंचकर 16 जनवरी को प्रातः 7 बजे हावड़ा पहुंचेगी। सीएमआई आरके सिंह ने बताया कि प्रयागराज से हरिद्वार के बीच चलने वाली ट्रेन को भी योगनगरी ऋषिकेश तक सीमित किया गया है। सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को प्रयागराज संगम से चलने वाली 04229 अप 10 जनवरी को रात्रि 11ः35 बजे रवाना होकर योगनगरी न्यू ऋषिकेश दोपहर 2ः35 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04230 डाउन 11 जनवरी को न्यू ऋषिकेश से दोपहर बाद 3ः20 बजे रवाना होकर हरिद्वार शाम 4ः15 बजे, नजीबाबाद 5ः32 बजे और मुरादाबाद शाम 7ः17 बजे पहुंचकर 12 जनवरी को प्रातः 7ः25 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in