three-policemen-suspended-for-selling-liquor-and-beer
three-policemen-suspended-for-selling-liquor-and-beer

शराब व बीयर बिकवाने के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलम्बित

वाराणसी,03 जून (हि.स.)। लॉकडाउन के दौर में शिवपुर थाना क्षेत्र में निर्धारित समय के बाद भी दुकान का शटर उठवाकर शराब और बीयर बिकवाने के मामले में कमिश्नरेट वाराणसी गंभीर है। गुरुवार को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन विक्रांत वीर ने थाने के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। डीसीपी वरूणा जोन ने निलम्बित पुलिसकर्मियों मुख्य आरक्षी संजय कुमार सिंह, आरक्षी रविकांत सरोज, आरक्षी धनंजय सिंह पर विभागीय जांच भी बैठा दी है। तीनों पुलिस कर्मियों पर विभाग के प्रति उदासीनता, लापरवाही, स्वेच्छाचारिता बरतने का आरोप लगाया गया है। दरअसल, बीते 30 मई की रात शिवपुर थाना के गिलट बाजार पुलिस चौकी के 25 मीटर की दूरी पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए लाइसेंसी शराब ठेके से एक व्यक्ति शटर उठवाकर नीचे से शराब, बीयर आदि की बिक्री कर रहा था। तीनों पुलिसकर्मियों के सामने हो रहे अवैध कार्य का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही विभाग की किरकिरी देख ये अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई। लोग अलीगढ़ में शराब पीने से कई लोगों की मौत मामले को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे। कमिश्नरेट वाराणसी के वरुणा जोन के सोशल मीडिया सेल प्रभारी के अनुसार लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए शराब के ठेके से एक व्यक्ति द्वारा शटर उठाकर नीचे से शराब या कोई वस्तु लेकर जाना प्रतीत हो रहा है। जांच के दौरान वहां ड्यूटी में तैनात तीनों पुलिस कर्मी प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। तीनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in