three-miscreants-going-to-kill-retired-army-personnel-arrested-one-shot
three-miscreants-going-to-kill-retired-army-personnel-arrested-one-shot

सेवानिवृत्त फौजी की हत्या करने जा रहे तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक को लगी गोली

- दो लाख रुपये की सुपारी ली थी बागपत, 25 फरवरी (हि.स.)। छपरौली थाना क्षेत्र के लूंब गांव के सेवानिवृत्त फौजी संजीव की हत्या करने जा रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया गया है। बदमाशों ने हत्या के लिए दो लाख की सुपारी ली थी। पकड़ा गया एक बदमाश आर्म्स एक्ट और लूट, हत्या के मामलों में वांछित चल रहा था। आरोपितों को जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि छपरौली पुलिस को जानकारी हुई कि कुछ बदमाश लूंब गांव के सेवानिवृत्त फौजी संजीव को मारने की फिराक से घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई और बुधवार की शाम को जंगल ग्राम लूंब धसौली नहर पटरी रोड से मुठभेड़ में हेवा निवासी दीपक उर्फ काला, संजीव उर्फ काला और हिलवाड़ी निवासी मोनू को गिरफ्तार किया है। आरोपित मोनू व संजीव उर्फ काला के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद किया है। इस संबंध में थाना छपरौली पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पूछताछ पर आरोपित दीपक ने बताया कि उसने अपना तमंचा मय कारतूस जंगल ग्राम धसौली नहर पटरी पर छिपा दिया है, जिन्हें स्वयं चल कर बरामद करा सकता है। थानाध्यक्ष छपरौली मय फोर्स के साथ अवैध असलहा बरामद करने के लिए आरोपित दीपक को लेकर जंगल ग्राम लूंब धसौली नहर पट्टी के पास खेत पर पहुंचे, जहां आरोपित दीपक ने छुपाया हुआ लोडेड तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर झोक दिया। जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया जो थानाध्यक्ष छपरौली हेमेंद्र बालियान की बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में आरोपित दीपक के दाहिने हाथ में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपित के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस नाजायज बरामद हुआ है। आरोपित के विरुद्ध थाना छपरौली पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उसके खिलाफ पूर्व में ही थाना बड़ौत पर हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी आदि संगीन धाराओं के करीब आधा दर्जन मुकदमा पंजीकृत है। आरोपित ने स्वीकारा कि उन लोगों ने फौजी की हत्या के एवज में दो लाख रुपये की सुपारी ली थी। अब पुलिस सुपारी देने वाले की तलाश में है। हिन्दुस्थान समाचार/गौरव/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in