those-who-spread-violence-in-panchayat-elections-will-be-charged-by-rasuka---district-magistrate
those-who-spread-violence-in-panchayat-elections-will-be-charged-by-rasuka---district-magistrate

पंचायत चुनाव में हिंसा फैलाने वालों पर लगेगा रासुका- जिलाधिकारी

जौनपुर, 10 अप्रैल(हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोंधी ब्लाक में शुक्रवार को प्रत्याशियों के साथ हुई बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने लोकतंत्र के इस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को कहा। जिलाधिकारी ने किसी भी बाहरी व्यक्ति को अपने घर में संरक्षण न देने की अपील की। कहाकि संरक्षण देने वाले को परिवार सहित जेल की हवा खानी होगी। यदि किसी ने पंचायत चुनाव में हिंसा फैलाया तो उस पर रासुका लगेगा। डीएम ने मतदाता सूची में नाम न होने की दशा में किसी को हंगामा न करने की हिदायत दी। कहा कि जिसका नाम मतदाता सूची में होगा, वही अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा। कोई भी प्रत्याशी वोट के लिए मतदाताओं पर दबाव नहीं बनाएगा। उन्होंने सभी को मास्क लगाने और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने को कहा। बैठक को संबोधित करते हुए एसपी राजकरन नैयर ने प्रत्याशियों से आपसी भाईचारे के साथ चुनाव लड़ने की अपील की। कहा कि कोई भी प्रत्याशी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश नहीं करेगा। किसी भी घटना की जानकारी पुलिस को दें। पुलिस कार्रवाई करेगी। तत्काल कार्रवाई न करने पर पुलिस पर भी कानूनी कार्रवाई होगी।लोगों के बीच मत भेद भले ही हो सकता हो, लेकिन मन भेद नहीं होना चाहिए। डीएम-एसपी ने सभी प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम बधाई देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस पर प्रत्याशियों ने भी कानून का सहयोग करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने का अधिकारियों को भरोसा दिलाया। अंत में प्रत्याशियों ने निष्पक्ष चुनाव और कोविड-19 गाइडलाइन का आनुपालन करने को शपथ ली। बैठक में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, आरओ एके वर्मा, बीडीओ अनुराग राय, एसएचओ राजेश यादव समेत सभी प्रत्याशी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in