those-spreading-delusions-on-corona-vaccine-are-being-exposed---ganesh-kesarwani
those-spreading-delusions-on-corona-vaccine-are-being-exposed---ganesh-kesarwani

कोरोना वैक्सीन पर भ्रम फैलाने वाले हो रहे बेनकाब - गणेश केसरवानी

प्रयागराज, 17 जून (हि.स.)। भाजपा महानगर द्वारा मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोविड टीकाकरण सहयोग कैम्प लगाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित करते हुए रजिस्ट्रेशन कराया। केन्द्रों पर भीड़ देख कर महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कोविड वैक्सीन पर भ्रम फैलाने वाले बेनकाब हो रहे हैं। सभी मंडलों में टीकाकरण सहयोग कैम्प का शुभारम्भ करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि भाजपा का जन्म ही देश, समाज, राष्ट्र और भारतीय संस्कृति के प्रति त्याग बलिदान सेवा और समर्पण के लिए हुआ है। इसका प्रमाण है जब जब इस देश में कोई भी संकट का दौर आया तो भाजपा कार्यकर्ता पूरे समर्पण भाव के साथ लोगों की सेवा और सहयोग करने का कार्य करते रहे। आज जब सारी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रही है, ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास प्रमाण है जब भी विश्व के अंदर महामारी आई तो उसके इलाज के लिए हम विदेशों पर निर्भर होते रहे। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों की जान बचाने के लिए स्वदेशी वैक्सीन निर्माण करने में कामयाब हुआ, जो हमारे लिए गर्व का विषय है। लेकिन विपक्षी दलों को रास नहीं आ रहा है। क्योंकि उनको देश और देश के वैज्ञानिकों से कहीं ज्यादा अपनी वोट बैंक की राजनीति प्यारी है। इसलिए उन्होंने कोविड टीकाकरण के आरम्भ के समय लोगों के अंदर टीकाकरण को लेकर अनेकों प्रकार की भ्रांतियां फैलाने का काम किया। जिसके कारण बहुतों को कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि कोविड टीकाकरण सहयोग कैम्प के माध्यम से आरोग्य सेतु एप्स द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं ने 782 लोगों को रजिस्ट्रेशन कराया और लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 30 जून तक सभी मंडलों के वार्ड स्तर एवं सेवा बस्तियों में चलाया जाएगा। कैम्प में महापौर अभिलाषा गुप्ता, पार्षद किरन जायसवाल, शीलू निषाद, कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, रमेश पासी, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, प्रमोद मोदी, अनिल केसरवानी, रामलोचन साहू, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला, सत्या जायसवाल, हिमालय सोनकर आदि सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in